आप भी खोल सकते हैं अर्ध सैनिक बल कैंटीन जानिए कैसे खोल सकते हैं?

अर्ध सैनिक बल कैंटीन कैसे खोलें 

सरकार द्वारा हमारे देश के जवानों को बहुत सुविधा दी गई है. उसी में से एक सुविधा अर्ध सैनिक कैंटीन है. इसका लाभ हमारे जवान उचित मूल्यों की वस्तु को कम मूल्यों में लेकर उठाते हैं.
हमारी सरकार सैनिक कैंटीन sainik canteen अलग अलग जगह पर खोलती है. सैनिकों को बढ़िया और अच्छी क्वालिटी का सामान मिल सके. आप सभी को बता दे कि हमारे देश के हर शहर में आपको अर्ध सैनिक कैंटीन मिल जायेगी. आपको जानकारी के मुताबिक बता दे कि यह कैंटीन किसके द्वारा वितरित की जाती हैं तो हम आपको बताएंगे कि अर्ध सैनिक बल कैंटीन खोलने के बारे में !
अगर आप भी अर्ध सैनिक बल कैंटीन खोलना चाहते हैं तो कृपया इस पेज को शुरू से आखिरी तक पढ़े!




"अर्ध सैनिक बल की कैंटीन"
आप किस जगह और कहां कहां खोल सकते हैं कैंटीन 
अर्ध सैनिक कैंटीन आप देश के हर कोने में खोल सकते हो . आप छोटे बड़े शहर या अपने गांव में भी खोल सकते हो
सैनिक कैंटीन के नियमानुसार आप न्यूनतम 600 वर्ग फीट जगह के अंदर खोल सकते हो. जिससे आप के पास समान रखने की जगह और ग्राहकों को घूमने के लिए जगह हो जायेगी!

सैनिक कैंटीन की लागत 
यह आप पर निर्भर करता है कि आप जैसी चाहें वैसी कैंटीन बनवा सकते हैं आप के पास जिस हिसाब से पैसे हो उसी हिसाब से कैंटीन बनवाए. मूल राशि 6 लाख रुपए से शुरू होती है .और कंपनी फ्रेंचाइजी/ब्रांड शुल्क नही लेती है. कैंटीन में की गई डिज़ाइन की कोई लागत नही होती है वो आपको ही खुद खर्च करना पड़ेगा!

BeSure सैनिक कैंटीन के बारे में जानें 
सुनिश्चित सैनिक कैंटीन ने बल कर्मियों को अधिकतम सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है.जो हमारे जवान अभी फौज में हैं . तथा जो हमारे जवान सेना से रिटायर्ड हो चुके हैं उनके के लिए एक विशेष रूप पुननिर्योजन कार्यक्रम है. जो उनके गृह नगर में एक छोटी सी किराने की दुकान खोलने में पेश किया गया है !


सैनिक कैंटीन फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कैसे करें 
सैनिक कैंटीन फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है. आपको नीचे दिए गए विवरण के साथ संपर्क करना होगा.जहां आपका बिजनेस एग्रीमेंट होगा .और फिर आपको एक कैंटीन आईडी प्रूफ के लिए मिलेगी 
जिससे आप अपनी कैंटीन शुरू/खोल सकते हो



सैनिक कैंटीन फ्रेंचाइजी संपर्क विवरण 

बेश्योर सैनिक कैंटीन 

बेश्योर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड 
बी 257, ओखला इंडस्ट्रियल एरिया , फेज 1
नई दिल्ली (भारत) 110020
Email: 
sainikcanteen2019@gmail.com


0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने