आखिर क्यों नहीं किया मोहम्मद सिराज को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने रिटेन ? देखें IPL 2025 के सारे रिटेन प्लेयरों की लिस्ट

मोहम्मद सिराज को RCB द्वारा ipl 2025 को रिटेन नही किए जाने के बहुत सारे कारण हैं RCB के कोच एंडी फ्लावर ने बताया कि टीम ने यह फैसला अत्यधिक अच्छी बॉलिंग के लिए किया है सिराज की जगह यश दयाल को इस दृष्टि से महत्व दिया गया है टीम के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने कहा है कि सिराज का टीम में ना होना एक बहुत ही दुखद निर्णय है 
"क्रिकेट मैदान में मोहम्मद सिराज"

सिराज को रिलीज करने के कारण RCB टीम बॉलिंग अटैक में और भी कमजोर पड़ जाती हालंकि यह संभावित है कि RCB सिराज को वापस टीम में लाने के लिए नीलामी में उन पर बड़ी से बड़ी बोली लगा कर वापस टीम में ला सकती है या फिर RCB टीम राइट टू मैच कार्ड का उपयोग कर सकती है अगर वह अपने बजट में फिट बैठते हैं तभी उनकी टीम में वापसी हो सकती है 

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को RCB ने रिटेन नहीं किया मोहम्मद सिराज का पिछले कुछ IPL से कहना था कि मेरी टीम सिर्फ RCB है और RCB के अलावा मुझे अन्य किसी टीम में खेलने से ऊर्जा और जोश नहीं मिलेगा !

हर फ्रेंचाइजी का सपना होता है कि हमारी टीम फाइनल मैच जीते RCB ने अभी तक कोई भी फाइनल मैच नहीं जीता है 
शायद कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करके टीम को अत्यधिक मजबूत किया जा रहा है RCB युवा और उभरते हुए खिलाड़ियों को ज्यादा मौका दे सकती है जिससे उनकी टीम अत्यधिक मजबूत हो!

IPL में विराट और मेक्सवेल नामों को रिटेन करना एक बहुत ही बड़ी प्राथमिकता है RCB ने अपने अच्छे खिलाड़ियों को सर्वप्रथम प्राथमिकता दी है क्योंकि इन खिलाड़ियों का बड़ा नाम होने से टीम की ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा और दोनों ही खिलाड़ी अच्छा परफॉमेंस भी करते हैं 
मैक्सवेल को टीम में रखना इसलिए महत्वपूर्ण होगा कि वह बैटिंग और बॉलिंग दोनों कर लेते हैं 

रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट 

CSK 

एमस  धोनी, रविन्द्रा जडेजा, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, डिवेन कॉनवे, मथीशा पथीराना

RCB

विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार,यश दयाल, विल जैक्स 

MI

हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, सूर्या कुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, नेहाल वधेरा 

GT 

शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, राशिद खान, मोहम्मद शमी, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया 


PKBS 

आशुतोष शर्मा, अर्शदीप सिंह, सैम करन, लियाम लिविंगस्टाम, कागिसो रबादा, शशांक सिंह 

SRH 


अभिषेक शर्मा, टी नटराजन, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस 

RR 

यजशवी जायसवाल, जोश बटलर, यजुवेंद्र चहल, संदीप शर्मा , रियान पराग 

LSG 

केएल राहुल, निकोलस पूरन, मार्क्स स्टोनिस, मयंक यादव, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई 

KKR 


श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती, रिंकु सिंह, हर्षित राणा 

DC 

ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जैक फ्रेशर, ट्रॉस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल 








0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم